
शाहजहांपुर- यूपी मैं एक सरकारी विद्यालय में कंप्यूटर टीचर पर 15 छात्राओं यौन शोषण करने का आरोप लगाया है छात्राओं ने अनुदेशक की हरकतों की शिक्षिका शाजिया से शिकायत भी की थी, ग्रामीण वालों का आरोप है छात्राओं को बदनामी का भय दिखाकर बंधक बनाकर रखा था अपने मनमानी से और चाकू दिखाकर लोगों को धमका रहा था
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शिक्षक फोटो ,अमर उजाला
12 मई को फिर छात्राओं ने अनुदेशक की हरकतों की शिकायत शिक्षिका शाजिया से की तो उन्होंने छात्राओं को बदनामी का भय दिखाकर चुप रखने का प्रयास किया| इसके बाद छात्राओं ने अपने घरवालों को मामले की जानकारी दी।
गांव में लालता प्रसाद ने बताया कि अगले दिन तमाम महिलाएं और पुरुष स्कूल में पहुंचे और अनुदेशक को पुलिस के हवाले कर दिया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापिका को पुलिस के छोड़े देने से ग्रामीणों में आक्रोश है।
महिलाओं को भी तंग करता था अनुदेशक
ये बात भी सामने आई है कि स्कूल की ही एक टीचर इस घिनौने हरकत में उसका साथ देती थी।गांव विद्यालय की छात्राएं ही नहीं, गांव के बल्कि महिलाओं को भी अनुदेशक परेशान करता था| ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले महिलाएं स्कूल के पास उपले पाथ रही थीं। तभी अनुदेशक मोहम्मद अली बाहर आया और उनके सामने पेशाब करने लगा।इस पर महिलाओं ने उसे खूब डांटा और बेज्जती की
मामला किधर का है और क्या है
दरअसल ये मामला तिलहर थाना क्षेत्र के एक पूर्व
माध्यमिक विद्यालय का है।यहां बच्चों ने अपने
शिक्षकों को बताया कि स्कूल में पढ़ाने वाला अनुदेशक
मोहम्मद अली कई बच्चों के साथ अश्लील हरकतें और
यौन शोषण कर चुका है। एक शिक्षक ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को और पुलिस को दी
Tags
राजस्थान