जनरल कोचों में भीड़ की समस्या खत्म, सभी को मिलेगा कन्फर्म टिकट, रेलवे ने की ये खास व्यवस्था


ट्रेन के डिब्बों में बढ़ोतरी: यात्री सावधान! रेलवे ने जनरल कोच के यात्रियों को बड़ी राहत दी है. अब आपको जल्द ही कोच गैलरी, गेट या टॉयलेट में खड़े होकर यात्रा करने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 55 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में करीब 170 जनरल कोच लगाए जाएंगे।


 इसमें भारत के गोरखपुर से दिल्ली, जम्मू, मुंबई और सिकंदराबाद तक के मार्ग शामिल हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद रेलवे ने लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या कम कर दी थी. एक ट्रेन में अधिकतम दो से तीन जनरल कोच ही लगाए जा रहे थे।



12591/12592 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22533/22534 गोरखपुर एक्सप्रेस, 12511/12512 गोरखपुर-कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15018/15017 गोरखपुर-लुकमानिया एक्सप्रेस 225-27-गोरखपुर-लोकमानिया तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 029/15030 गोरखपुर- पुणे-गोरखपुर, 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगेंगे.

ट्रेन के कोचों में बढ़ोतरी: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
11081/11082 लोकमानिया तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लुकमानिया तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 12165/12166 लोकमानिया तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लुकमानिया तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 20103/20104 लोकमानिया तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।

टर्मिनस एक्सप्रेस में जाने वाली ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाएंगे। दिल्ली की ओर जाने वाली 12555/12556 गोरखपुर-गोरखधाम एक्सप्रेस और 12587/12588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस में कोचों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस, 14612/14611 श्री माता विष्णु देवी कटरा-गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णु देवी कटरा एक्सप्रेस, कोलकाता जाने वाली 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, 150047 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, 150047

गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में कोचों की संख्या बढ़ेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post