यूपी के बिजनौर जिले में राम मंदिर और धर्म विशेष पर आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथ विवादित वीडियो शूट करने वाले दो और युवकों को पकड़ा गया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
युवक का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा था. शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि वायरल वीडियो में युवक राम मंदिर और धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता नजर आ रहा है. वह कहता है- "हम राम मंदिर तोड़ेंगे और फिर से बाबरी मस्जिद बनाएंगे." इसके साथ ही युवक ने और भी कई आपत्तिजनक बातें कही हैं. जिसका वीडियो सामने आने के बाद लोगों भड़क उठे. मामले की गंभीरता देख पुलिस ने तुरंत एक्शन मोड में आते हुए आरोपी युवक को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया.
जानिए पूरी कहानी
दरअसल, 25 जनवरी को धामपुर के मोहल्ला नई सराय निवासी इरशाद अहमद ने अपनी फेसबुक आईडी पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे. वह एक खास धर्म को भी गाली दे रहे थे. साथ ही वे राम मंदिर तोड़कर बाबरी बनाने की बात कर रहे थे.
हिंदू संगठनों ने वीडियो की सूचना पुलिस को दी. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने तत्काल उक्त फेसबुक आईडी चलाने वाले आरोपी युवक इरशाद को गिरफ्तार कर लिया. मामले में सीओ सरुम सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी इरशाद ने बताया कि उसने यह वीडियो अपने ही इलाके के रहने वाले भोरे की छत पर बनाया था और वीडियो बनाने में अजमल ने भी उसका साथ दिया था. वीडियो बनाने के बाद उसने इसे अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर दिया.
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ धारा 153 ए/295 ए/505 (1) सी 502 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है. तीनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
गौरतलब है कि वीडियो वायरल होने के बाद विश्व हिंदू परिषद समेत कुछ हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया था और पुलिस अधिकारियों से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.