भिवाड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलात्कार के झूठे केस में फंसा कर लाखों रुपए की मांग करने वाली शातिर गैंग की एक महिला सहित दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
इस गैंग के द्वारा टपूकड़ा में जब एक क्लिनिक संचालक ने इनको नगदी नहीं दी तो उसके अपहरण का भी प्रयास किया गया और क्लिनिक संचालक के खिलाफ बलात्कार का झूठा मामला दर्ज कराया गया। क्लिनिक संचालक के द्वारा भिवाड़ी थाने में जब उसके साथ महिला व उसके साथी के द्वारा मारपीट करने व झूठा मामला दर्ज कराने की रिपोर्ट दी गई तो पुलिस ने इस पूरे मामले की छानबीन की तब मामला सामने आया।
थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि गत 14 फरवरी को हरियाणा के तावडू के रहने वाले आरिफ पुत्र तय्यब मेव ने मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि वह टपूकड़ा में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एमडी जान नाम से अपना क्लिनिक चलाता है। गत 2 फरवरी को उसके पास अन्नू ऊर्फ अनीता नाम की एक महिला आई और दवाई लेकर जाने लगी तो उसने कहा रात का समय हो गया है मुझे धारूहेड़ा में बाइपास तक छोड़ दो। जब उसने अनीता की बात मानकर अपनी गाड़ी में बैठा कर धारूहेड़ा बाइपास पर ले गया तो महिला ने फोन कर अपने अन्य पांच से छह साथियों को वहां पर बुला लिया और महिला सहित उसके साथियों ने आरिफ के साथ मार पिटाई शुरू कर दी। बाद में अनीता अपने साथियों के साथ गाड़ी में बैठ कर चली गई। बाद में महिला ने एमडी जान क्लिनिक के संचालक आरिफ के खिलाफ टपूकड़ा थाने में बलात्कार करने का मामला दर्ज करा दिया।
पुलिस ने जब इस पूरे मामले में गहनता से छानबीन की तो महिला के द्वारा बलात्कार का झूठा केस दर्ज कर और उस केस में राजीनामा करने की एवज में रकम मांगने की बात सामने आई, जिस पर पुलिस ने और गहनता से जांच शुरू की और अन्नू ऊर्फ अनीता को भी अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र से हिरासत में ले लिया।पुलिस ने अनीता से इस मामले में गहनता से और कड़ाई से पूछताछ की तो अनीता ने क्लिनिक संचालक आरिफ के खिलाफ बलात्कार का झूठा मामला दर्ज करा कर उससे रुपए मांगने की बात स्वीकार कर ली साथ ही इस मामले में अपने अन्य पांच साथियों का भी सहयोग कर शामिल होने की बात स्वीकार की।
इस मामले में भिवाड़ी पुलिस ने किशनपुरा बावल रेवाड़ी की रहने वाली अन्नू उर्फ अनीता (27) पत्नी सोमवीर जाट व उसके एक साथी झाड़का खैरथल के रहने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू (30) पुत्र रोहतास जाट को गिरफ्तार कर लिया साथ ही इस मामले में शामिल अनीता के अन्य चार साथियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने में लगी हुई है कि इन्होंने इस तरह से झूठे मामलों में फंसाकर अभी तक कितने और लोगों को अपने जाल में फंसाया है।
Tags
राजस्थान